शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को दी जा रही सजा...बुलडोजर कार्रवाई पर बोले अखिलेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को दी जा रही सजा…बुलडोजर कार्रवाई पर बोले अखिलेश

जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को प्रयागराज के पुराने इलाके अटाला में आगजनी और पथराव की घटना

जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को प्रयागराज के पुराने इलाके अटाला में आगजनी और पथराव की घटना के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप के करेली स्थिति घर पूरी तरह ढहा दिया गया है।  प्रयागराज विकास प्राधिकरण  (पीडीए) ने रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे मकान की बाहरी दीवार गिराना शुरू किया और कुछ ही घंटों में पूरा घर गिरा दिया गया। प्रयागराज हिंसा के बाद हुई इस कार्रवाई से यूपी में राजनीति शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बुलडोजर एक्शन पर राज्य सरकार को घेरा। इससे पहले, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अखिलेश को आड़े हाथ लिया।
यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया
अखिलेश यादव ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया- ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोजर से सजा दी जा कही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान।ॉ
 डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में दंगा, हिंसा और पत्थरबाजों के खिलाफ यूपी पुलिस कार्रवाई करती है तो अखिलेश यादव को बड़ा दर्द होता है, इसके पीछे कारण क्या है? आपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश ने शनिवार को लॉकअप में युवक की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल। यूपी में मानवाधिकार हनन और दलित उत्पीड़न अव्वल नंबर पर।
 पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के करेली और खुल्दाबाद इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया जिसमें चार उपद्रवी नाबालिग पाए गए जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया, वहीं 64 उपद्रवियों को सेंट्रल जेल नैनी भेजने का आदेश दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।