Nupur Sharma के समर्थन में उठी आवाज.. धारा-144 के बावजूद निकाला जुलूस, एक्शन में आई UP पुलिस! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nupur Sharma के समर्थन में उठी आवाज.. धारा-144 के बावजूद निकाला जुलूस, एक्शन में आई UP पुलिस!

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए बयान को लेकर हो

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए बयान को लेकर हो रही राजनीति लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस घटना के कारन देश में 2 गुट बनते नजर आ रहे हैं, एक वह दल है जो नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। वहीं दूसरा दल वह है जो नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरा है, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता का साथ देते हुए शनिवार को उनके पक्ष में जुलूस निकाले गए थे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट भी किये जा रहे हैं, इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
खिलाफत के बाद नूपुर शर्मा के समर्थन में उठी आवाज 
एक अधिकारी ने बताया कि यूपी में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद शनिवार शाम को निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में जुलूस निकाले जाने के बाद गोपीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि पूरा हिंदू समाज नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहा है और भाजपा को उनका सम्मान करना चाहिए।बता दें कि भाजपा ने पिछले रविवार को नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी के बाद निष्कासित कर दिया था। 
नूपुर शर्मा के समर्थन में भदोही जिले में निकाला गया जुलूस 
पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को भारत के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, इन प्रदर्शनों के दौरान हुए पथराव में दो लोगों की मौत हो गई और कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। वहीं भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागने और हवा में फायरिंग का सहारा लेना पड़ा। 
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि भदोही (Bhadohi) जिले में सीआरपीसी की धारा 144 पहले से ही लागू है और किसी भी तरह के जुलूस और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इस संबंध में गोपीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है और जुलूस के वीडियो के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि वीडियो के जरिए अब तक 25 स्थानीय लोगों की पहचान की जा चुकी है।
कानपूर में बंद बुलाने वाले छात्र को किया गया गिरफ्तार 
बताते चलें कि कानपूर (Kanpur) में भी पुलिस ने नूपुर शर्मा के समर्थन में ‘शटर डाउन’ का मैसेज फॉरवर्ड करने वाले छात्र क्षितिज द्विवेदी को भी गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल इस वॉट्स्ऐप मैसेज के जरिये यह शख्स भाजपा कि पूर्व प्रवक्ता का समर्थन करते हुए लोगों से अपनी दुकानें बंद रखने के लिए बोल रहा था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक क्षितिज ने एक वॉट्स्ऐप ग्रुप बनाया था, जिसमें उसने 10 जून को दुकाने बंद रखने की  बात कही थी।   

Telangana News : सोशल मीडिया पोस्ट से भड़के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।