UP में कोरोना टेस्टिंग में पारदर्शिता हो, सच्चाई छिपाना घातक होगा : प्रियंका गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP में कोरोना टेस्टिंग में पारदर्शिता हो, सच्चाई छिपाना घातक होगा : प्रियंका गांधी

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिंताए व्यक्त कर रहे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) टेस्टिंग को लेकर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए टेस्टिंग में पारदर्शिता होना बहुत जरूरी है जो उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दो दिनों से जांच की संख्या को छुपाना शुरू कर दी है जो घातक साबित हो सकता है।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिंताए व्यक्त कर रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है। सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं। इस संदर्भ में कुछ सुझावों को मैं यहां सांझा कर रही हूं।”

Coronavirus : दुनियाभर में कहर बरकरार,अब तक लगभग 2 लाख लोगों ने गंवाई जान

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को पूरी स्थिति की सही जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए ताकि जनता और प्रशासन कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ सके। उन्होंने दावा किया कि ‘‘ पूरी दुनिया मान चुकी है कि ढंग से और ज्यादा से ज्यादा जांच करना ही कोरोना के रोकथाम की कुंजी है। उप्र सरकार ने दो दिनों से जांच की संख्या बताना बंद कर दिया है।’’
प्रियंका ने कहा कि जांच को लेकर पूरी तरह तरह पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि जनता को जानकारी मिले और समाज एवं प्रशासन इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ पाएं। उन्होंने कहा कि ‘‘ आंकड़े और सच्चाई छिपाने से यह समस्या और घातक हो जाएगी। उप्र सरकार को यह जल्द से जल्द से समझना होगा। प्रदेश के किस लैब में कितनी जांच हो रही है, सभी लैब कि प्रतिदिन जांच की क्षमता क्या है, यह आंकड़ा जनता के समक्ष रखना जरूरी है।’’
उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में जांच पूल टेस्टिंग (एकसाथ कई नमूनों की जांच) नियमों का पालन करते हुए होनी चाहिए और पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा कि ‘‘पृथक-वास केंद्रों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है। पृथक-वास की अवधि पूरी करके जाने वालों की दोबारा जांच को लेकर स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।