गोरखपुर में बोले CM भूपेश बघेल-ये योगी आदित्यनाथ नहीं बुलडोजरनाथ हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोरखपुर में बोले CM भूपेश बघेल-ये योगी आदित्यनाथ नहीं बुलडोजरनाथ हैं

गोरखपुर में रैली को सम्बोधित करते हुए सीएम बघेल ने राजता की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गोरखपुर में आयोजित “प्रतिज्ञा रैली” का हिस्सा बने। रैली को सम्बोधित करते हुए सीएम बघेल ने राजता की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर हमला बोला।  उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजरनाथ तक कह दिया। 
प्रियंका गांधी का साथ देने मंच पर उतरे सीएम बघेल ने  रविवार को कहा, नाथ संप्रदाय में तो गरीब, वंचित, किसान, मज़दूर को गले लगाने की परंपरा है लेकिन योगी आदित्यनाथ जी आपको क्या हो गया कि आप गरीबों के घर में बुलडोजर चलाने लगे? आप योगी आदित्यनाथ हैं या बुलडोजर नाथ हैं?
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रेम बांटने की जगह बदला लेने लगे, जिस जनता ने आपको पांच बार सांसद बनाया…उत्तर प्रदेश की जिस जनता ने आपको पांच साल तक राज करने के लिए मुख्यमंत्री बनाया और वही योगी आदित्यनाथ, किसानों के, मजदूरों के घरों में बुलडोजर चलाने लगे। अरे इनका नाम तो बुलडोजरनाथ रखना चाहिए, आदित्यनाथ नहीं।’
जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं हमारी बेटियां
भूपेश बघेल ने कहा, प्रियंका गांधी ने सोनभद्र, उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर की घटनाओं के लिए लड़ाई लड़ी। जब उसे नजरबंद किया गया तो उसका कमरा साफ नहीं था, वह झाड़ू से फर्श साफ कर रही थी। हमारी बेटियां न केवल फर्श पर झाड़ू लगाती हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी बाई और दुर्गा भी बन जाती हैं। जब राष्ट्र के लिए खुद को बलिदान करने की आवश्यकता होती है, तो वे इंदिरा गांधी भी बन जाती हैं। मैं योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि वह पूर्वांचल से, पूरे यूपी से बीजेपी का सफाया कर देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।