महात्मा गांधी और अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को प्रियंका ने बताया महापुरुषों का अपमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महात्मा गांधी और अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को प्रियंका ने बताया महापुरुषों का अपमान

प्रियंका गांधी ने महात्मा गांधी और अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को महापुरुषों का अपमान करार देते

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना को महापुरुषों का अपमान करार देते हुए कहा है कि रात के अंधेरे में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग कायर होते है। 
प्रियंका वाड्रा ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के जालौन में कुछ असामाजिक तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है। यह राष्ट्रपिता का अपमान है और ये मूर्तिभंजक लगातार इस तरह की घटनाओ को अंजाम दे रहे है लेकिन उनको समझ लेना चाहिए कि इससे इन महापुरुषों की महानता अंश भर भी प्रभावित नहीं होगी। 
1568442828 priyanka vadra tweet1
उन्होंने ट्वीट किया, “कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में बाबासाहेब अम्बेडकर जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधीजी की मूर्ति को तोड़ा गया। मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते।”
1568442895 priyanka gandhi tweet2

महिलाओं की सुरक्षा पर प्रियंका का योगी सरकार पर वार, कहा- क्या चिन्मयानंद के BJP से जुड़े होने के कारण सुस्त है यूपी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।