महिला सुरक्षा को लेकर प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर वार, कहा-आखिर ये कब तक चलेगा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला सुरक्षा को लेकर प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर वार, कहा-आखिर ये कब तक चलेगा?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन भाजपा सरकार महिलाओं को ये भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा।
1566976383 tweet1
प्रियंका ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”उत्तर प्रदेश में ये उन्नाव मामले जैसा ही दुहराव लग रहा है. अगर कोई महिला BJP नेता के खिलाफ शिकायत करती है, तो उसको न्याय मिलना तो दूर की बात, उसकी खुद की सुरक्षा की भी गारंटी नहीं रहती।”
1566976429 tweet 2
एक के बाद एक ट्वीट कर प्रियंका ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, “आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गयी है। उसके साथ क्या हो रहा है कोई नहीं जानता। आखिर ये कब तक चलेगा?” 
1566976465 tweet 3
आखिरी एवं चौथे ट्वीट पर उन्होंने कहा,  “पिछले ही साल आरोपी पर से बलात्कार का मुकदमा भाजपा सरकार ने वापस लिया था। बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है। यूपी की लड़कियाँ सब देख रही हैं।”
1566976515 tweet 4
बता दें कि प्रियंका गांधी ने जिस मामले को लेकर ट्वीट किया है वो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की एक छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा कॉलेज के डायरेक्टर और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण, डराने-धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगा रही है। छात्रा ने अपने परिवार पर जान को खतरा बताया है. 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर शारीरिक शोषण से संबंधित वीडियो डालने के बाद से छात्रा गायब है।

पाक कितना भी झूठ बोल ले, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख भारत का हिस्सा है और रहेगा : कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।