मैनपुरी में छात्रा की मौत पर प्रियंका क्षुब्ध, कहा-सजग होकर निकालना होगा हल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैनपुरी में छात्रा की मौत पर प्रियंका क्षुब्ध, कहा-सजग होकर निकालना होगा हल

प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर इस घटना को ‘बहुत ही दुखद’ बताया और कहा कि हमें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा के होस्टल में फंदे से लटकर जान देने की घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के मामलों में संवेदनशील होकर निपटने की आवश्यकता है। 
प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर इस घटना को ‘बहुत ही दुखद’ बताया और कहा कि हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में इस तरह की बढती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इसके समाधान के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। 
1569232639 priyanka tweet
उन्होंने ट्वीट किया ‘‘मैनपुरी जवाहर नवोदय विद्यालय की ये घटना बहुत ही दुखद है। हमें युवाओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नवोदय विद्यालयों में इस तरह की घटनाएँ बढ़ रही हैं। हमें सजग होकर इसका हल निकालना पड़गा।’’ इस मामले में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
घटना को लेकर छात्रा ने मरने से पहले लिखा कि तीन साल पूर्व उस पर एक छात्रा ने नमकीन चोरी का आरोप लगाया और इसके लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया गया लेकिन विद्यालय प्रशासन ने उसकी शिकायत पर कभी ध्यान नहीं दिया जिससे क्षुब्ध होकर वह आत्महत्या कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।