कार्यक्रम के संबोधन में बोले राष्ट्रपति कोविंद, संत कबीर ने दिखाया समाज को समानता और समरसता का मार्ग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार्यक्रम के संबोधन में बोले राष्ट्रपति कोविंद, संत कबीर ने दिखाया समाज को समानता और समरसता का मार्ग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में के संत कबीर नगर जिले में कहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में के संत कबीर नगर जिले में कहा कि संत कबीर ने समाज को समानता और समरसता का मार्ग दिखाया तथा कुरीतियों, आडंबरों और भेदभाव को दूर करने के लिए प्रेरित किया। गोरखपुर से रविवार सुबह संत कबीरनगर जिले के मगहर पहुंचे कोविंद ने राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री के साथ विश्‍व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया और इसके बाद उन्होंने संत कबीर अकादमी व शोध संस्‍थान समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कबीर दास ने सदैव इस बात पर बल दिया कि समाज के कमजोर वर्ग से सहानुभूति और सद्भावना रखे बिना मानवता की रक्षा नहीं हो सकती है, असहाय लोगों की सहायता किए बिना समाज में समरसता नहीं आ सकती है। उन्होंने कबीर के हवाले से कहा, मनुष्य मात्र से प्रेम ही सच्चा मानव धर्म होगा और उनका पूरा जीवन मानव धर्म का श्रेष्‍ठतम उदाहरण है। उनके जीवन में सांप्रदायिक एकता का संदेश छिपा है। गौरतलब है कि मगहर में आमी नदी के तट पर संत कबीर दास का समाधि स्‍थल है जहां उनकी मजार और समाधि दोनों बनी हैं।

1654411641 kovind

राष्‍ट्रपति ने कहा, संत कबीर की पुण्य भूमि मगहर में आकर मुझे अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है और संत कबीर के अनुयायियों का उत्साह, लगन तथा समर्थन देखकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। विश्‍व पर्यावरण दिवस पर कबीर की समाधि के पास पौधरोपण करने का जिक्र करते हुए कोविंद ने कहा, आज विश्‍व पर्यावरण दिवस है। कबीर की समाधि और मजार पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मैंने समाधि के निकट एक पौधा भी लगाया। मुझे याद है कि कुछ वर्ष पहले बोधगया से मैंने एक बोधि वृक्ष मंगवाया था, आज देखता हूं कि वह पौधा बड़ा हो गया है। आज लगाए गए ये सभी पौधे बड़े होकर कबीर की समाधि पर आने वालों को शीतलता प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।