राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को पूरी तरीके से बदलने की तैयारी, कचरा प्रबंधन से लेकर मल्टी-लेवल पार्किंग में बदलाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को पूरी तरीके से बदलने की तैयारी, कचरा प्रबंधन से लेकर मल्टी-लेवल पार्किंग में बदलाव

अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को पूरी तरीके से बदलने की तैयारी

अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को पूरी तरीके से बदलने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। एक तरफ जहां पुराने अयोध्या को नया करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन पूरी कवायद के साथ जुटा है, वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट और मल्टी लेवल पार्किंग पर भी काम हो रहा है।
इतने पुराने शहर अयोध्या को कभी भी नए सिरे से बसाने की योजना लागू नहीं की गई थी। लेकिन राम मंदिर बनने के आदेश के बाद से ही अयोध्या की तस्वीर को बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसमें नगर निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर पूरा फोकस कर रहा है।
 मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए डिस्पोज किया जाएगा
सरयू नदी में गिरने वाले लिक्विड वेस्ट को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है और अब उसके निस्तारण के लिए नगर निगम ने कई योजनाओं को लागू कर दिया है जिसमें कई एसटीपी प्लांट लगाए जा रहे हैं जिनके जरिए पूरे अयोध्या नगर का लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए डिस्पोज किया जाएगा।
अयोध्या के नगर आयुक्त ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मटेरियल को लेकर एक हाइब्रिड प्लान तैयार किया गया है और उस पर कार्य किया जा रहा है। एक जगह योजना चल रही है और 5 अन्य जगहों पर टेंडर किया जा चुका है। इसके साथ-साथ सॉलिड वेस्ट प्लांट का काम लगभग पूरा हो गया है।
सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो अयोध्या में काम कर रही हैं
लिक्विड वेस्ट के लिए ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर के लिए ड्रेनेज पैटर्न के साथ साथ उनके ट्रीटमेंट के प्लांट का भी निर्माण करवाया जा रहा है। 12 एमएलडी का एक एसटीपी अभी कार्य कर रहा है और 6 एमएलडी के एक एसटीपी का निर्माण पूरा हो गया है जो जनता को समर्पित कर दिया गया है। इसके साथ साथ 33 एमएलडी का एक और एसटीपी का निर्माण हो रहा है जो अयोध्या के डिस्ट्रिक 1 पार्ट 2 को हैंडल करेगा।अंडरग्राउंड ड्रेनेज का भी कार्य चल रहा है। इसके साथ-साथ कौशल्या सदन का भी निर्माण कराया जा रहा है जिसमें निराश्रित महिलाओं और बच्चों के लिए भी स्थान होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो अयोध्या में काम कर रही हैं।
ऑफिस के सामने खड़े किए जा रहे वाहनों से लोगों को निजात 
नगर आयुक्त के मुताबिक 35 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पाकिर्ंग का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ऑफिस के सामने खड़े किए जा रहे वाहनों से लोगों को निजात मिलेगा और जाम की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी। ऐसे कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर नगर निगम लगातार काम कर रहा है।उन्होंने बताया कि लगातार हो रही तोड़फोड़ और अयोध्या के सुंदरीकरण में काफी मलबा निकल रहा है जिसके लिए लेगेसी वेस्ट पर भी काम किया जा रहा है। नगर आयुक्त के मुताबिक अभी तक 68,000 टन का डिस्पोजल किया जा चुका है और 55000 टन और बचा है जिसका डिस्पोजल किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।