Prayagraj News : हिंसा के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, PDA ने चस्पा किया था नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prayagraj News : हिंसा के मुख्य आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, PDA ने चस्पा किया था नोटिस

प्रयागराज में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई है। बता दें कि, पुलिस ने जावेद को ही इस हिंसा का मुख्य आरोपी बताया था। पुलिस के अलावा पीडीए (प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ) अधिकारी भी एक्शन के मूड में हैं।
आज 11 बजे तक का दिया गया है समय
पीडीए ने आरोपी जावेद पंप के घर पर रात एक नोटिस चस्पा किया था और 12 जून यानि आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा गया था। खबरों के मुताबिक जावेद का घर अवैध तरीके से बना हुआ है। पीडीए के नोटिस के तहत पुलिस जावेद के घर पहुंच चुकी है और जल्द ही बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। 

1655014817 notice

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला
बता दें कि, प्रयागराज हिंसा में पुलिस ने अब तक करीब 95 लोगों के खिलाफ नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए नामों में  एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, जीशान रहमानी के साथ ही समाजवादी पार्टी के पार्षद फजल खान, दिलशाद मंसूरी, मजदूर सभा के नेता आशीष मित्तल और अटाला इलाके के हिस्ट्रीशीटर टीपू का नाम शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।