प्रयागराज में सनसनीखेज हत्याकांड : पत्नी और 3 बच्चियों की गला काटकर हत्या, फंदे से लटका मिला पति का शव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रयागराज में सनसनीखेज हत्याकांड : पत्नी और 3 बच्चियों की गला काटकर हत्या, फंदे से लटका मिला पति का शव

प्रयागराज शहर से करीब 35 किमी दूर नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की गला काटकर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। शहर से करीब 35 किमी दूर नवाबगंज में  एक ही परिवार के पांच लोग मृत मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सनसनीखेज वारदात खागलपुर गांव की है। एक साथ पूरे परिवार की हत्या से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।
कौशांबी का रहने वाला था मृतक परिवार
मृतकों में माता-पिता समते 3 बच्चे शामिल हैं। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीती और तीन बच्चों माही (12), पीहू (7)  और पोहू (5) के साथ खागलपुर में किराए के मकान में रह रहा था। मूल रूप से यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले। उनकी गला काटकर हत्या की गई है। तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है। पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है।
1650085016 murder
धारदार हथियार से की गई हत्या 
रात में सोते समय घटना को अंजाम दिया। पत्नी ओर बच्चियों की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। आज सुबह जैसे ही यह खबर फैली, इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह एक ही कमरे में पांच शव मिले। खागलपुर गांव में पुलिस की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है।
पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले। उनकी गला काटकर हत्या की गई है। तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है। पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया।

अखिलेश का BJP पर तीखा हमला, कहा- किसानों के भुगतान का नकली नाटक चल रहा, बिचौलियों की भरी जा रही झोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।