प्रयागराज : एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, वारदात के बाद घर में लगाई आग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रयागराज : एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, वारदात के बाद घर में लगाई आग

प्रयागराज जिले के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने ईंट-पत्थर मार-मारकर सभी हत्याओं को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग तक लगा दी। एक साथ पांच लोगों की हत्या से इलाके में दहशत फैल गई।
सामूहिक हत्याकांड की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। पड़ोस में ही रहने वाले मृतक परिवार के रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि  उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है। इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई है।
घटना पर ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। आशंका है कि उन्होंने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी। हालांकि बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है।
आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी थी। तड़के सुबह जब लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं।
घटना पर मायावती ने जताया दुख
प्रयागराज की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की अति-दुःखद, निन्दनीय और चिन्ताजनक है। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।