अमेठी के जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद गुरुवार को उप्र शासन ने उन्हें पद से हटा दिया। वायरल वीडियो में डीएम मृतक विजय कुमार सिंह उर्फ सोनू के परिजनों से कथित रूप से अभद्रता करते दिखे थे। सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर दूर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप्र शासन ने प्रशांत शर्मा को पद से हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है। अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरूण कुमार को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
प्रियंका गांधी ने अमेठी के DM पर साधा निशाना कहा- ‘शर्मनाक व्यवहार आए दिन होता है’
वीडियो में जिलाधिकारी कहते दिख रहे हैं, ‘‘ रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं। आप यह बताइए कौन से देश में, कितना भी एडवांस क्यों ना हो, क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं? हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सकें। आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते? क्या मर्डर होने से रोक लेते। आप यही तो कहते कि रोकना तो किसी के हाथ में नहीं है।”