त्यौहारों पर राजनीति! BJP विधायक का फरमान- हिंदू महिलाएं मुस्लमान युवक से नहीं लगवाएं मेंहदी, अच्छा नहीं होगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

त्यौहारों पर राजनीति! BJP विधायक का फरमान- हिंदू महिलाएं मुस्लमान युवक से नहीं लगवाएं मेंहदी, अच्छा नहीं होगा

हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर कोई गैर-हिंदू युवक हिंदू महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाता

गुरूवार को बड़े पैमाने पर करवा चौथ मनाया जा रहा इस दिन हिंदू महिलाएं अपने हाथ में मेहंदी लगाती हैं।  हिंदू महासभा ने यह चेतावनी दे दी है महिलाएं मैहंदी किसी भी मुस्लमान युवक से ना लगवाएं। इस चेतावनी के बाद भी गैर हिंदू युवक हिंदू महिला के हाथ में मेंहदी लगाता हुआ पकड़ा गया तो इसका अंजाम बहुत बुरा भुगतना पड़ेगा। इस बात की घोषणा खतौली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने औपचारिक तौर से कहा कि दुकान में मेंहदी लगाने का बहाने मुस्लिम युवक के इराादे गलत होते है और इसका कनेक्शन सिदा लव जिहाद से जुड़ा होता हैं। 
हिंदू महिला मुस्लमान युवक से मेंहदी न लगवाएं- विधायक
 मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लमान युवक  मेहंदी के इस काम की आड़ में वह लव जिहाद करते हैं और कुछ इसी प्रकार के  मामले सामने आए हैं। हिंदू महिलाओं(Hindu women ) से मेरा अनुरोध है कि घर पर या हमारे समुदाय के सदस्यों द्वारा खोली गई दुकानों और ब्यूटी पार्लरों से मेहंदी ही लगवाएं। इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 13 मेहंदी स्टॉल खोले हैं और अपने सदस्यों को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को मेहंदी न लगवाएं।
Karwa Chauth Mehndi, BJP MLA controversial statement check adahar card of  Muslim artist s | Karwa Chauth Mehndi: 'बहनों को बहला लेते हैं जिहादी,  इसलिए उनसे न लगवाएं मेहंदी'; बाजार में उतरे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू महासभा के सदस्य लोकेश सैनी ने औपचारिक तौर से कहा कि यह कदम हमारे भाइयों और बहनों को लव जिहाद(love jihad) के शिकार होने से बचाने के लिए है। इसलिए हिंदू महिलाओं(Hindu women) को उन स्टाल मालिकों के पास जाना चाहिए, जो करवा चौथ के महत्व को समझते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।