उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता का पुलिस जारी करेगी पोस्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता का पुलिस जारी करेगी पोस्टर

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्योंकी लगातार

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्योंकी लगातार यूपी पुलिस अतीक और उसके परिवार तक पहुंचने के लिए पुलिस कोशिश कर रही  है। इसलिए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे पर छापेमारी कर रही है।  लेकिन अतीक के दो बेटे अभी भी फरार चल रहे हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। की  यूपी पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के पोस्टर जारी करने जा रही है।
शाइस्ता परवीन के पोस्टर बनाए जाएंगे 1679126330 12222
आपको बता दें ये पोस्टर शाइस्ता परवीन के हुलिए के आधार पर तैयार किया जाएगा।सार्वजनिक जगहों पर इन पोस्टरों को लगाए जाएगा। इतना ही नहीं  साईश्ता के पोस्टर सोशल मीडिया भी जारी किए जाएंगे। शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पुलिस उनकी इनामी राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर सकती है। पुलिस को शाइस्ता की लोकेशन भी मिली है पर अभी तक शाइस्ता परवीन का पता नहीं चल पाया है।
22 दिन बाद भी नहीं पकड़े गए पांच शूटर
वहीं उमेश पाल हत्याकांड के 22 दिन बीतने के बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ पांच-पांच लाख के इनामी पांच शूटर नहीं आ सके हैं। शाइस्ता परवीन की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।सूत्र बताते हैं कि शूटरों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस एक सफेदपोश की शरण में गई है। और यूपी पुलिस ने पूर्वांचल के एक पूर्व बाहुबली सांसद से मदद भी मांगी है।
 गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने की तैयारी में पुलिस1679126375 guddu
पुलिस अफसरों को उम्मीद है कि एनकाउंटर से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम आने वाले दिनों में कभी न कभी इस पूर्व बाहुबली सांसद से संपर्क जरूर करेगा। अफसरों ने पूर्व सांसद से कहा है कि अगर गुड्डू मुस्लिम उनसे संपर्क करता है तो वह इस बारे में पुलिस को सूचना जरूर दें। और उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।