अलीगढ़ जा रही साध्वी प्राची को पुलिस ने रोका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अलीगढ़ जा रही साध्वी प्राची को पुलिस ने रोका

मुताबिक हत्यारोपियों के घर के पास-पड़ोस में रहने वाले कुछ मुस्लिम परिवार पिछले दो दिनों से इलाके में

अलीगढ़ के टप्पल में तीन साल की बच्ची के साथ हुई वहशियाना वारदात के बाद पैदा तनावपूर्ण हालात में मौके पर रविवार को जा रही साध्वी प्राची को प्रशासन ने रोक दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने रविवार को बताया कि साध्वी प्राची टप्पल जाना चाहती थी मगर वहां के हालात को देखते हुए उन्हें सीमा पर ही रोक लिया गया। 
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व, शनिवार शाम को बच्ची के हत्यारोपियों के पुतले लेकर अभियुक्तों के घर के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे लोगों की भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक हत्यारोपियों के घर के पास-पड़ोस में रहने वाले कुछ मुस्लिम परिवार पिछले दो दिनों से इलाके में तनाव बढ़ने की वजह से पलायन कर गये हैं। 
हालांकि, कुलहरि ने इससे इनकार करते हुए ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया। मालूम हो कि गत 30 मई को टप्पल क्षेत्र में लापता ढाई साल की एक बच्ची का शव दो जून को कूड़े के ढेर में दबा पाया गया था। कथित रूप से धन के लेन-देन के विवाद को लेकर हुई इस वारदात में जाहिद, असलम, शगुफ्ता और मेंहदी हसन नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।