'इस्लाम ही एकमात्र समाधान' कानपुर में रसीद से मजहबी प्रसार, व्यापारी की तलाश में पुलिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इस्लाम ही एकमात्र समाधान’ कानपुर में रसीद से मजहबी प्रसार, व्यापारी की तलाश में पुलिस

पुलिस ने कानपुर के मेस्टन रोड इलाके में रबर मटेरियल की दुकान चलाने वाले कारोबारी की पहचान कर

सोशल मीडिया पर एक बिल की रसीद खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक खास मजहब को एकमात्र समाधान बताया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के कानपूर है। यहां एक व्यापारी अपने ग्राहकों को ऐसी बिल रसीद थमा रहा है, जिसमें ‘Islam The Only Solution’, यानी ‘इस्लाम ही एकमात्र समाधान है’ लिखा हुआ है।
यह बिल रसीद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रसीद की तस्वीर सामने आने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने कानपुर के मेस्टन रोड इलाके में रबर मटेरियल की दुकान चलाने वाले कारोबारी की पहचान कर ली है। जब रसीद पर छपे मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, तो वह स्विच ऑफ पाया गया।
1634814092 kanpur
जानकारी के अनुसार, जब मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो व्यापारी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने कहा कि “मामला सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है। संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।