कोरोनावायरस के मद्देनजर भीम आर्मी के कार्यक्रम को पुलिस ने नहीं दी इजाजत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोनावायरस के मद्देनजर भीम आर्मी के कार्यक्रम को पुलिस ने नहीं दी इजाजत

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के किसी भी कार्यक्रम की और लोगों के एकसाथ एकत्रित

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रविवार को सेक्टर 70 स्थित नोएडा के बसई गांव में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान करने वाले हैं। लेकिन कोरोना वायरस के चलते पुलिस ने इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है। डीसीपी जोन 2 हरीश चंदर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “जिस गेस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित होना था, वहां कोरोना वायरस के चलते नोटिस चिपकाया गया था और कोई भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गई है।”
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के चलते मनोरंजन के किसी भी कार्यक्रम की और लोगों के एकसाथ एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी गई है। लेकिन, भीम आर्मी प्रमुख कांशीराम जयंती पर गौतमबुद्ध नगर में पार्टी की घोषणा करने पहुंच रहे हैं। वह आज नई पार्टी का घोषणापत्र और पार्टी स्लोगन घोषित करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, “भीम आर्मी की नई पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी (एएसपी) है। लेकिन कोरोनावायरस को देखते हुए जिस स्थल को भीम आर्मी ने चुना था, पुलिस ने वहां रोक लगा दी है।”

कोरोना वायरस : केंद्र सरकार के कदम पर कांग्रेस नेता ने जताई संतुष्टि, कहा- बचाव के लिए करने होंगे और उपाय

पुलिस ने उस स्थल पर ताला जड़कर एक नोटिस लगा दिया है और नोटिस पर लिखा है कि कोरोना वायरस के चलते आप कहीं भी जनसभा या किसी तरीके का कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते। बड़ी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक और कार्यकर्ता हालांकि कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचे हुए हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं। लेकिन कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने से उनमें मायूसी छाई है और इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।