औरैया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए PMO ने किया सहायता राशि का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औरैया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए PMO ने किया सहायता राशि का ऐलान

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के हुए ट्रक और मेटाडोर के बीच सड़क

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के हुए ट्रक और मेटाडोर के बीच सड़क हादसे में मारे गए  25 प्रवासी मजदूरों को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीएमओ ने औरैया जिले में हुई इस सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के औरैया में इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मंजूर की गई है।’’घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है। ज्ञात हो, औरैया के निकट एक राजमार्ग पर शनिवार की सुबह एक ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में 25 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये।

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में बॉर्डर के दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उक्त क्षेत्राधिकारियों को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मथुरा एवं आगरा से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा एडीजी और आइजी आगरा से भी घटना में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। सीएम योगी ने मृतक मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों के उपचार के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।