आज प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ महिलाओं से भी करेंगे संवाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी, कई योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ-साथ महिलाओं से भी करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएंगे। पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में शामिल  होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएंगे। पीएम वहां एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) के बैंक खातों में एक हजार करोड़ रुपये भी डालेंगे, जिससे 16 लाख महिलाओं को मदद मिलेगी। इसके अलावा मोदी आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे। इस सम्मेलन में करीब ढाई लाख से अधिक महिलाएं शामिल होगी। प्रधानमंत्री मोदी अपने विशेष विमान से वहां पहुचेंगे फिर वहां से वह हेलिकॉप्टर से परेड मैदान पहुंचेंगे।
पोषण निर्माण इकाइयों की भी रखेंगे आधारशिला 
करीब दो घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश में बनने वाले 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। पीएम इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की करीब एक लाख एक हजार लाभार्थियों के खाते में भी रुपये ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री का संगम पूजन का कार्यक्रम भी संभावित है। इसके लिए तैयारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे। इन इकाइयों का संचालन वित्तपोषण स्वयं सहायता समूह कर रहे हैं तथा इनके निर्माण में प्रति इकाई के हिसाब से लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा। ये इकाइयां राज्य के 600 प्रखंडों में एकीकृत बाल विकास योजना (आइसीडीएस) के तहत पूरक पोषण की आपूर्ति करेंगी।
सीएम योगी समेत कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद 
इस सम्मेलन में पीएम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, अभिनेत्री और सासंद हेमा मालिनी समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मंच पर मातृशक्ति को भी स्थान दिया जाएगा, इसमें शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, सांसद हेमामालिनी, सांसद गीता शाक्य, अनुप्रिया पटेल व कैबिनेट मंत्री नीलिमा कटियार भी रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच के बगल बनी प्रदर्शनी दीर्घा में अलग से उन 75 महिलाओं से खास बात करेंगे, जिन्होंने सरकारी योजना के जरिए न सिर्फ अपनी बेरोजगारी दूर की, बल्कि अपने आसपास की गरीब महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना सफलता की अलग कहानी लिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।