वाराणसी में आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद क्रूज़ से गंगा घाट पर आयोजित लेज़र लाइट शो का लुत्फ उठाया। इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी वहां के दृश्यों को निहारते दिखे।
ये नेता रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम के अलावा सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े बीजेपी नेता क्रूज़ पर मौजूद रहे।
योगी ने पीएम मोदी को दी भेंट
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया। (सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/uD5S8NFyzw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के दौरान बाबा विश्वनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को, प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ एक औपचारिक बैठक में भाग लेंगे और फिर दिल्ली लौटने से पहले उमराहा में स्वर्ण मंदिर के एक वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पीएम मोदी ने श्रमिकों के साथ भोजन किया
श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यजमान बने। आयोजन के बहाने उन्होंने कई संदेश दिए। मोदी, निर्माण तथा जीर्णोद्धार में लगे कर्मकार तथा कर्म साधकों का सम्मान तथा स्वागत करना नहीं भूलते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में सोमवार को बड़े सम्मान के बाद जीर्णोद्धार में लगे श्रमिकों के साथ बकायदे बैठकर भोजन भी किया।
श्रमिक साथियों का भी अभिनंदन करना चाहता हूं – पीएम मोदी
मोदी ने वहां पर लगी अपनी कुर्सी हटाई और कामगार तथा सफाईकर्मी साथियों के बीच जाकर बैठ गए। इससे संदेश साफ है कि हम सभी सनातनी एक हैं। हम लोगों में ना कोई दूरी है और ना ही कोई भेदभाव।