PM मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी, बोले- काशी पहुंच कर अभिभूत हूं, स्वीकार किया जनता का अभिवादन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी, बोले- काशी पहुंच कर अभिभूत हूं, स्वीकार किया जनता का अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए रूप में विश्व फलक पर अवतरित हो रहे काशी विश्वनाथ धाम परिसर का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए रूप में विश्व फलक पर अवतरित हो रहे काशी विश्वनाथ धाम परिसर का आज लोकार्पण करने के लिए वाराणसी पहुंच कर कहा कि वह काशी पहुंच कर अभिभूत हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी पहुंचने के बाद काशी विश्वनाथ परिसर में काल भैरव मंदिर में लगभग 11 बजे पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात 
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।’’ 

राज्यपाल आनंदीबेन और CM योगी ने की मोदी की अगवानी 
वाराणसी पहुंचने पर हर्वाअड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोदी की अगवानी की। हवाईअड्डे से मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर पहुंचे। जहां काल भैरव मंदिर में दर्शन कर मोदी ने योगी के साथ मंदिर परिसर में नवनिर्मित भवनों का मुआयना किया।
‘अलकनंदा’ पर सवार होकर मोदी ने तय किया ललिता घाट का सफर 
इसके बाद वह गंगा के तट पर जेटी पहुंचे। जेटी पर तैनात रो-रो बोट ‘अलकनंदा’ पर सवार होकर मोदी और योगी ने ललिता घाट तक का लगभग 20 मिनट का सफर तय किया और घाट में डुबकी लगाई। इस बीच गंगा तट पर खड़े स्थानीय लोगों और मंदिर परिसर में पहुंचे दर्शनार्थियों का मोदी ने अलकनंदा से अभिवादन स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार किया जनता का अभिवादन 
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी की सड़कों पर एक व्यक्ति से एक पगड़ी और दुपट्टा स्वीकार किया। प्रधानमंत्री की कार एक संकरी गली से गुजरी जिसमें लोगों की भीड़ नारे लगाते हुए उनका अभिवादन कर रही थी। वहीं एक समर्थक ने उन्हें पगड़ी और माला चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनकी सुरक्षा ने उस व्यक्ति को वापस पकड़ने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री ने व्यक्ति का अभिवादन स्वीकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।