स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता के लिए PM मोदी ने की CM योगी की प्रशंसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता के लिए PM मोदी ने की CM योगी की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता के लिए उत्तर प्रदेश के CM योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं। 
उन्होंने राज्य के कुछ जिलों में फैली मस्तिष्क ज्वार की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले अनेक वर्षों के दौरान योगी आदित्यनाथ संसद हर सत्र के दौरान बच्चों की इस बीमारी से होने वाली मौत की दर्दनाक कथा सुनाते थे। हजारों बच्चे इस बीमारी से मरते रहते थे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ पिछले 30- 40 साल से मस्तिष्क ज्वर की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे थे। गंदगी के कारण यह बीमारी फैलती है जिस पर अब नियंत्रण पाया गया है। 
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चालू वर्ष में इस बीमारी से पिछले वर्षो की तुलना में काफी कम बच्चे प्रभावित हुए और इनमें से 22 की ही मौत हुई। उन्होंने पिछले तीन चार साल के दौरान इस बीमारी में आई कमी का आंकड़ा भी दिया। 

स्वच्छ भारत मिशन के कारण इंसेफेलाइटिस समाप्ति की ओर : योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।