PM मोदी ने किया श्रीपति मिश्रा के अपमान का जिक्र, बिना नाम लिए कांग्रेस पर लगाया 'परिवारवाद' का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी ने किया श्रीपति मिश्रा के अपमान का जिक्र, बिना नाम लिए कांग्रेस पर लगाया ‘परिवारवाद’ का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री श्रीपति मिश्र को स्मरण करते हुए बिना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री श्रीपति मिश्र को स्मरण करते हुए बिना नाम लिये कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ‘परिवार’ के दरबारियों ने श्रीपति मिश्र को अपमानित किया। 
दिल्ली और लखनऊ में ‘परिवारवादियों’ का ही सालों साल रहा दबदबा : मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर में 22,500 करोड़ रुपये के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ में ‘परिवारवादियों’ का ही सालों साल तक दबदबा रहा और सालों साल तक उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को कुचलते रहे, बर्बाद करते रहे।’’
PM मोदी बोले- श्रीपति मिश्रा को परिवार के दरबारियों ने किया अपमानित 
मोदी ने कहा, ‘‘सुल्तानपुर के सपूत श्रीपति मिश्रा जी के साथ भी तो यही हुआ था, जिनका जमीनी अनुभव और कर्मशीलता ही पूंजी थी, परिवार के दरबारियों ने उनको अपमानित किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ऐसे कर्मयोगियों का अपमान उत्तर प्रदेश के लोग कभी नहीं भुला सकते।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार राज्य के सामान्य जन को अपना परिवार मानकर काम कर रही है।’’
हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव बोले- कांग्रेस की राजनीति एक परिवार पर ही रही केंद्रित 
गौरतलब है कि सुल्तानपुर जिले में जन्‍मे श्रीपति मिश्र कांग्रेस के नेता थे और वह जुलाई 1982 से अगस्त 1984 तक उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस की राजनीति एक परिवार पर ही केंद्रित रही और वह किसी भी लोकप्रिय और जनता के लिए समर्पित नेता को बर्दाश्त नहीं करते थे। 
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीपति मिश्र को जबरन कुर्सी से बेदखल किया गया, क्योंकि कांग्रेस का दिल्‍ली परिवार कभी भी लोकप्रिय नेताओं को कुर्सी पर टिकने नहीं देता था। श्रीपति मिश्रा हों या हेमवती नंदन बहुगुणा, सबके साथ यही हुआ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।