प्रयागराज में बोले PM मोदी-अब कोई भी ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं ढकेल सकती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रयागराज में बोले PM मोदी-अब कोई भी ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं ढकेल सकती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी। इसका सबसे अधिक शिकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में यूपी सरकार की ओर से शुरू की गई कई महिला योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने बटन दबाकर 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास किया। और उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के खातों में 1000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2017 के पहले यूपी में गुंडों की हनक थी। इसका सबसे अधिक शिकार बेटियां होती थीं। वे जब थाने जाती थीं तो वहां अपराधियों को बचाने के लिए फोन आ जाते थे। योगी जी की सरकार ने ऐसे गुंडों को उनकी जगह पर पहुंचा दिया है। कहा कि अब कोई ताकत यूपी को फिर से अंधेरे में नहीं ढकेल सकती।
उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रयास किया जा रहा है। बेटियां भी चाहती हैं कि उन्हें पढ़ाई-लिखाई और आगे बढ़ने के बराबर के अवसर मिलें, लेकिन बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसे तकलीफ हो रही है यह सब देख रहे हैं।
बैंक सखियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से बैंक गांवों तक पहुंच गए हैं। इनके जरिए 75 लाख करोड़ का कारोबार हो रहा है। यह कोई छोटा काम नहीं है। कुछ समय पहले तक जिनके खुद के खाते नहीं थे, आज उन बहनों के हाथ में बैंकिंग की ताकत आ गई है।
प्रधानमंत्री ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में घर का मालिकाना हक महिला के नाम होगा। महिला स्वयं सहायता समूह असल में राष्ट्र सहायता समूह है, जो महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसमें 5 सालों में 13 गुना बढ़ोतरी हुई है। शहर हो या गांव महिलाओं के लिए हमारी सरकार हर छोटी बड़ी सुविधा दे रही है। मुफ्त राशन देने की व्यवस्था हमारी सरकार ने की है। खदानों में महिलाओं के काम करने पर जो बंदिश थी हमारी सरकार ने हटाई। सरकार रेप जैसे संगीन अपराधों की तेज सुनवाई के लिए 700 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित कर चुकी है। तीन तलाक के विरुद्ध कानून हमने बनाया।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज यूपी में सुरक्षा भी है अधिकार भी है, संभावनाएं भी हैं, यूपी में व्यापार भी है। माताओं-बहनों का आशीर्वाद है तो यूपी को कोई अंधेरे में नहीं धकेल सकता। हमारा यूपी आगे बढ़ेगा आज ये संकल्प लें। मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं वो प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के नाम से बन रहे हैं। यूपी में 30 लाख से अधिक घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं, इनमें से 25 लाख घर महिलाओं के ही नाम हैं।

सपा को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई भाजपा, मुकाबले के लिए छह रथ उतारे मैदान में : अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तक 2000 करोड़ महिलाओं को 10 हजार करोड़ से अधिक रुपये गर्भावस्था के दौरान दिए जा चुके हैं। सैनिटरी पैड को भी हमने गरीब से गरीब बेटियों तक पहुंचाने के लिए हर काम किया। सुकन्या राशि के तहत लाखों अकाउंट खुले हैं, ताकि बच्चियों को पढ़ाई में मदद मिल सके। स्वच्छ भारत के तहत करोड़ों शौचालय बनने से, उज्‍जवला योजना से गैस मिलने से, हर घर जल मिलने से भी उनके जीवन में वृद्धि हुई है। सबसे अधिक लाभ महिलाओं को इन योजनाओं का हुआ है। पहले पैसे के अभाव में इनके जीवन पर संकट रहता था। अब 5 लाख का इलाज मिलने से उनकी ये चिंता दूर हुई है।
उन्होंने कहा कि जिन 202 पुष्टाहार प्लांट का आज उद्घाटन हुआ है उससे महिलाओं को काम भी मिलेगा और सुविधा भी। इन योजनाओं ने यूपी की महिलाओं का जीवन बदलना शुरू कर दिया है। आज मुझे एक हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का अवसर मिला। यूपी की महिलाओं को योगी सरकार ने जो सम्मान दिया है वो अभूतपूर्व है। महिलाओं का जीवन पीढ़ियों का जीवन बदलने वाला होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।