2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी जोरो से हो रही है जहां एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार को इस बार सत्ता से हटाने का दावा कर रही है वही मोदी सरकार ने 2024 में चुनाव जीतने के लिए रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं जी हां वही 80 सीटें हैं जिनको लेकर पीएम मोदी ने भी सक्रियता दिखाई है । बता दें कि यूपी के इन 80 सीटों को जीतने के लिए पीएम मोदी खुद ही इसकी कमान संभालेंगे और एनडीए के सांसदों को चुनाव कैसे जीता जाता है इसका विजय मंत्र भी देंगे। बता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों के साथ 31 जुलाई और 2 अगस्त के दिन बैठक करेंगे जहां हो लोकसभा चुनाव को लेकर सांसदों का मार्गदर्शन करेंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में दिए भाषण के जरिए बताएं अगर इस बार तीसरी बार भी यही सरकार जीतती है, तो साल के शुरू होने से पहले ही भारत देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। सरकार में गारंटी भी है देश को विकसित देश बना कर ही छोड़ेंगे।
यूपी के 80 सीटों को जीतने की तैयारी
पिछली बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 14 सीटों पर हार माना था। जिस वजह से इस बार पूरे के पूरे 14 सीटों पर विजय पाने के लिए मोदी सरकार मास्टर प्लान बना रही है। बता दे कि भाजपा के सांसदों के साथ पीएम मोदी नई दिल्ली में बैठक करने वाले हैं। प्रधानमंत्री 31 जुलाई को और 2 अगस्त को शाम 6:00 बजे से बैठक शुरू करेंगे। जायका 30 जुलाई को वह भाजपा के पश्चिम ब्रिज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र और 2 अगस्त को अवध का शहर गोरखपुर क्षेत्रों के सांसदों के साथ बैठक करने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग रण नीतियां बनाई है। उत्तरप्रदेश में एनडीए के 66 सांसद हैं, जिसमें दो सांसद अपना दल के हैं।वहीँ 64 सांसद भाजपा से हैं।
बैठक में अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
31 जुलाई और 31 अगस्त को होने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होने वाले हैं। बता दें की इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के साथ बीएल वर्मा करेंगे। जहां काशी और अवध की बैठक में रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। और इस बैठक की मेजबानी केंद्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय करने वाले हैं।