देश में लगातार डीजल -पेट्रोल के दाम दिन -प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब सीएनजी की कीमत पेट्रोल के भाव जा पहुंची है। लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96. 57 रूपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89. 76 रुपए प्रति लीटर है ,इसके साथ ही 1अगस्त से सीएनजी 96.10 रूपये प्रति किलोग्राम से बिक रही है। सीएनजी का भाव पेट्रोल के करीब पहुंच ही गया है तो वही डीजल के दामों को भी पार कर दिया है।
सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार डीजल -पेट्रोल की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।अगस्त के महीने की शुरुआत से ही एक तरफ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है। दूसरी तरफ सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यूपी में 31अगस्त से सीएनजी और पीएनजी के दामों के बढ़ोतरी का ऐलान किया गया। और 1 अगस्त से नई दरें लागू हो चुकी है।
दिन-प्रतिदिन डीजल पेट्रोल की कीमत अपडेट होती जा रही है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल के आधार पर आयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल -डीजल के दाम तय करती है।