उत्तर प्रदेश की महिला PCS अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दिनों से इनकी कहानी सोशल मीडिया से लेकर हर जगह वायरल हो । दोनों को लेकर तमाम तरह के पोस्ट और मीम्स भी वायरल हो रहे है। लोग इस मामले के बाद ज्योति मौर्या का विरोध कर रहे है लोगों का कहना है कि ज्योति मौर्या पति ने उसे पढा लिखाकर पीसीएस बनाया और पीसीएस बनने के बाद ज्योति मौर्या ने पति को ही छोड़ दिया अगर एसा होता रहा तो कोई भी पति अपनी पत्नी को पढाने में संकोच करेगा। इस तरह की तमाम बाते लोग कह रहे है।
ज्योति मौर्या ने आलोक पर लगाए तमाम तरह के आरोप
इन सबके बीच ज्योति मौर्या ने हाल ही में पति आलोक और उनके परिवार पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ज्योति मौर्या खुद ही फंसती नजर आ रही है। उनकी ही शादी मेे बारातियों ने ही ज्योति मौर्या के आरोपों को गलत साबित कर दिया।
शादी का कार्ड भी वायरल
दरअसल आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या की 2010 में हुई शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद ज्योति मौर्या के पिता ने दामाद अलोक मौर्या और उसके परिवार को झूठा और धोखेबाज बताया था। लेकिन अब उस शादी में जाने वाले बारातियों ने वायरल शादी के कार्ड की सच्चाई बताई है।
बारातीयों ने ज्योती मौर्या का आरोपों का खंडन किया
जो बाराती आलोक मौर्या के बारात में गए थे। इन लोगों का कहना है कि दहेज और झूठ बोल कर शादी करने का आरोप ज्योति मौर्य के द्वारा लगाए गए हैं। वह बेबुनियाद हैं। 2010 में शादी हुई और फिर 2016 में ज्योति एसडीएम बनीं। उसके बाद से सब कुछ ठीक था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह विवाद लगातार गहराता जा रहा है। जहां तक आरोप है कि आलोक मौर्य ने झूठ बोलकर अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर शादी की है तो ये भी बेबुनियाद है। जब ज्योति के पिता यहां गांव में आए थे तब उस दौरान भी वह पूछ सकते थे। गांववालों से उन्हें सच्चाई मिल जाती। दूसरी तरफ जो कार्ड वायरल हुआ है शादी का वैसा कार्ड उनके घर पर शादी में नहीं आया था।
ज्योति मौर्या के पिता ने दी प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी तरफ शादी के कार्ड को लेकर ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कार्ड को सही बताते हुए कहा था कि आलोक मौर्या ने ही कार्ड पर अपने नाम के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी लिखवाया था। उन्होंने कहा कि आलोक ही नहीं उनका परिवार झूठा है और धोखेबाज है।
आलोक मौर्या ने कार्ड को नकली बताया
इस पर आलोक मौर्या ने कहा था कि शादी का कार्ड फर्जी है। ऐसा कार्ड कोई भी छपवाया जा सकता है। कार्ड में ज्योति मौर्या के सामने अध्यापक लिखा हुआ है। जबकि ज्योति ने उस वक्त सिर्फ ग्रेजुएशन किया था। तो इस तरीके से दोनों के परिवार के लोग अलग अलग आरोप एक दूसरे पर लगा रहे है।
मनीष दुबे ने आलोक वर्मा पर लगाए आरोप
पूरे मामले की बात करें आलोक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ संबंध है। मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात थे। मगर अब इस केस में नाम आने के बाद शासन ने उनको महोबा में तैनात कर दिया है। इस बीच ज्योती मौर्या को लेकर मनीष दुबे ने उनके पित आलोक पर कई आरोप लगाए है दुबे का कहना है कि सब दावा कर रहे है कि आलोक ने ज्योति को पड़ाया लेकिन अगर आलोक से यूपीएसी के सबजेक्ट और पेपर पूछ लिए जाए तो वो बता नही पाएंगे। तो इस तरह से जिनके साथ ज्योती मौर्या का अफेयर चल रहा है उन्होंने इस मामले में आरोप लगा दिए है।
ज्योति मौर्या ने आलोक पर लगाए तमाम तरह के आरोप
इन सबके बीच ज्योति मौर्या ने हाल ही में पति आलोक और उनके परिवार पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ज्योति मौर्या खुद ही फंसती नजर आ रही है। उनकी ही शादी मेे बारातियों ने ही ज्योति मौर्या के आरोपों को गलत साबित कर दिया।
शादी का कार्ड भी वायरल
दरअसल आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या की 2010 में हुई शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद ज्योति मौर्या के पिता ने दामाद अलोक मौर्या और उसके परिवार को झूठा और धोखेबाज बताया था। लेकिन अब उस शादी में जाने वाले बारातियों ने वायरल शादी के कार्ड की सच्चाई बताई है।
बारातीयों ने ज्योती मौर्या का आरोपों का खंडन किया
जो बाराती आलोक मौर्या के बारात में गए थे। इन लोगों का कहना है कि दहेज और झूठ बोल कर शादी करने का आरोप ज्योति मौर्य के द्वारा लगाए गए हैं। वह बेबुनियाद हैं। 2010 में शादी हुई और फिर 2016 में ज्योति एसडीएम बनीं। उसके बाद से सब कुछ ठीक था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह विवाद लगातार गहराता जा रहा है। जहां तक आरोप है कि आलोक मौर्य ने झूठ बोलकर अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर शादी की है तो ये भी बेबुनियाद है। जब ज्योति के पिता यहां गांव में आए थे तब उस दौरान भी वह पूछ सकते थे। गांववालों से उन्हें सच्चाई मिल जाती। दूसरी तरफ जो कार्ड वायरल हुआ है शादी का वैसा कार्ड उनके घर पर शादी में नहीं आया था।
ज्योति मौर्या के पिता ने दी प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी तरफ शादी के कार्ड को लेकर ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कार्ड को सही बताते हुए कहा था कि आलोक मौर्या ने ही कार्ड पर अपने नाम के सामने ग्राम पंचायत अधिकारी लिखवाया था। उन्होंने कहा कि आलोक ही नहीं उनका परिवार झूठा है और धोखेबाज है।
आलोक मौर्या ने कार्ड को नकली बताया
इस पर आलोक मौर्या ने कहा था कि शादी का कार्ड फर्जी है। ऐसा कार्ड कोई भी छपवाया जा सकता है। कार्ड में ज्योति मौर्या के सामने अध्यापक लिखा हुआ है। जबकि ज्योति ने उस वक्त सिर्फ ग्रेजुएशन किया था। तो इस तरीके से दोनों के परिवार के लोग अलग अलग आरोप एक दूसरे पर लगा रहे है।
मनीष दुबे ने आलोक वर्मा पर लगाए आरोप
पूरे मामले की बात करें आलोक ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ संबंध है। मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात थे। मगर अब इस केस में नाम आने के बाद शासन ने उनको महोबा में तैनात कर दिया है। इस बीच ज्योती मौर्या को लेकर मनीष दुबे ने उनके पित आलोक पर कई आरोप लगाए है दुबे का कहना है कि सब दावा कर रहे है कि आलोक ने ज्योति को पड़ाया लेकिन अगर आलोक से यूपीएसी के सबजेक्ट और पेपर पूछ लिए जाए तो वो बता नही पाएंगे। तो इस तरह से जिनके साथ ज्योती मौर्या का अफेयर चल रहा है उन्होंने इस मामले में आरोप लगा दिए है।