पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है । कैसे अपने प्यार को पाने के लिए सीमा तीन देशों के बॉर्डर पार कर बिना दस्तावेज के भारत पहुंचा। इसके बाद उसे जेल तक जाना पड़ा । इस कहानी को लकेर कई तरह की बातें हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सीमा और सचिन की प्रेम कहानी पाकिस्तान के गले नहीं उतर रही है ।
सीमा ने किया ये दावा
सीमा ने दावा किया है कि उसे पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है । लोग उसे फोन कर बुरा-भला कह रहे हैं । ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर को अवैध तरीके भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, वहीं सचिन और उसके पिता पर सीमा को अवैध तरीके से शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन कोर्ट ने उनसे जमानत दे दी । अदालत से जमानत मिलने के बाद सीमा और सचिन से मिलने वालों को तांता लग गया । बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी भी वहां पहुंचे हुए थे । सीमा का कहना है कि इसी दौरान एक मीडिया कर्मी ने अपने फोन पर उसे एक वॉयस मैसेज सुनाया, जिसके आधार पर उसने पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है ।
पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिल रही- सीमा
सीमा ने बताया कि मीडिया कर्मी ने उसे बताया कि ये वॉयस मैसेज पाकिस्तान के किसी मौलाना ने भेजा है। जिसके बाद सीमा ने पाकिस्तान से उसे जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही है। इससे पहले भी सीमा ने कई बार ये बात कही है कि वो सचिन के साथ ही भारत में रहना चाहती है, अगर वो वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा । सीमा ने भारत सरकार से उसे नागरिकता देने की भी मांग की है ।
गेम खेलने के दौरान हुआ था प्यार
दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन के बीच पबजी गेम खेलते हुए दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई सीमा के चार बच्चे हैं और उसका पति दुबई में रहता है । सचिन से मिलने के लिए सीमा पहले दुबई पहुंची और फिर नेपाल के रास्ते उसने भारत में प्रवेश किया। इस बात की भनक जब ग्रेटर नोएडा पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की है । सीमा का कहना है कि उसका पहले पति से तलाक हो चुका है, हालांकि उसके पति गुलाम हैदर ने इस बात से इनकार किया है।