4 बार सत्ता में रहने वाली BSP और कांग्रेस ने बीजेपी का किया समर्थन : राजभर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

4 बार सत्ता में रहने वाली BSP और कांग्रेस ने बीजेपी का किया समर्थन : राजभर

राजभर ने कहा कि 4 बार सत्ता में रहने वाली पार्टियों -चाहे वह बसपा हो या कांग्रेस, ने

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और बीएसपी पर बीजेपी को समर्थन देने का आरोप लगाया। 
सुभासपा प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी कार्यालय में उम्मीदवारों का फैसला किया गया और बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। मैं इसके लिए सबूत दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि 4 बार सत्ता में रहने वाली पार्टियों -चाहे वह बसपा हो या कांग्रेस, ने बीजेपी का समर्थन किया। अगर ऐसा नहीं है तो उनका वोट कहां गया?

UP में भगवा पार्टी ने दर्ज की प्रचंड जीत! इन 3 सीटों में जमानत बचाने में भी रही नाकाम, पढ़े पूरी खबर

उन्होंने कहा कि हमने ‘विधानसभा युद्ध समीक्षा’ करने का फैसला किया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जो हमारी कमियों की ओर इशारा करती है, हम उस पर काम करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया’
इससे पहले राजभर ने कहा था कि उन्हें पहले चरण में ही पता चल गया था कि उनकी पार्टी हारने वाली है। बता दें कि राजभर की सुभासपा और अखिलेश यादव की सपा ने इस बाद साथ मिलकर  विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमाई, लेकिन दोनों का साथ मतदाताओं को नहीं भाया, नतीजन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।