ओपी राजभर ने BJP पर लगाया EVM में गड़बड़ी करने का आरोप, कहा- हमारे गठबंधन से घबरा गई है पार्टी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओपी राजभर ने BJP पर लगाया EVM में गड़बड़ी करने का आरोप, कहा- हमारे गठबंधन से घबरा गई है पार्टी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी हमारे गठबंधन से

विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले यूपी के वाराणसी में ईवीएम को लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके सहयोगी दलों ने ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिए हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी हमारे गठबंधन से घबरा गई है। इसलिए ईवीएम में हेरफेर कर रही है।
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि वाराणसी में तीन गाड़ियां ईवीएम लेकर निकली हैं और ये बिना किसी को सूचित किए किया गया है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार को बिना बताए और बिना फोर्स के ईवीएम को कहीं नहीं ले जाया जा सकता है, लेकिन उसे ढककर ले जाया गया है। ये घटना दर्शा रही है कि बीजेपी हताश होकर फर्जी तरीके से गड़बड़ी कर रही है। हमने इसकी शिकायत आयोग को दी है।

अनुराग ठाकुर बोले, UP में मोदी-योगी फैक्टर से जीत हासिल करेगी BJP, अखिलेश पर भी साधा निशाना

दरअसल, वाराणसी में यूपी कालेज में प्रशिक्षण के लिए वाहन से जा रही ईवीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर रोका और जमकर हंगामा कर दिया। वाहन चालक व एक कर्मी को घंटों अपने कब्जे में रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। 
इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जोन राम कुमार और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया। सपा कार्यकर्ताओं ने गुस्से में मीडिया को भी नहीं बख्शा। एक्जिट पोल को लेकर भी सपाइयों ने मीडिया को भला-बुरा कहा और एक टीवी चैनल का कैमरा भी तोड़ दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।