पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का प्रतिनिधि बनकर अवैध वसूली करने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम गौरा थाना क्षेत्र में अशोक कुमार बौद्ध नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
उस पर आरोप है कि वह खुद को उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का प्रतिनिधि बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से दो लग्जरी गाड़ियां और एक आमंत्रण पत्र बरामद किया है। बरामद गाडी पर लगे झंडे में भाजपा का चुनाव निशान कमल बना है जबकि पत्र में प्रेषक के तौर पर मंत्री रमापति शास्त्री का नाम लिखा है।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। बरामद गाड़ियों में से एक गाड़ी पर लिखा नंबर मोटरसाइकिल का है।