मोदी को 50 करोड़ में मरवाने वाले वीडियो पर तेज बहादुर की सफाई, बोले-2 साल पुराना वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी को 50 करोड़ में मरवाने वाले वीडियो पर तेज बहादुर की सफाई, बोले-2 साल पुराना वीडियो

तेज बहादुर ने पहले तो कहा कि दो साल पुराना वीडियो है जो उसके ही दगाबाज मित्रों ने

बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक वायरल वीडियो में बीएसएफ से बर्खास्त फौजी अपने साथियों के साथ शराब पीते नजर आ रहा है। दूसरे वायरल वीडियो में तेज बहादुर यादव व उसके साथी 50 करोड़ रुपये मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी को 72 घंटे के अंदर मारने की बात कह रहे हैं। हालांकि, अब वीडियो पर सफाई देते हुए तेज बहादुर ने कहा कि उस वक्त वह नशे में थे और यह वीडियो उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए प्रयोग किया जा रहा है।

वीडियो में एक शख्स का पूछता है कि आप मोदी को मरवा देंगे? जवाब में तेज बहादुर कहते हैं कि आप 50 करोड़ दो मैं मोदी को मरवा दूंगा। इसके जवाब में कोई आवाज आती है कि हिंदुस्तान में तो कोई नहीं देगा, पाकिस्तान में दे देगा। जवाब में तेज कहते हैं कि देश से गद्दारी नहीं कर सकता। वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह वीडियो उन्हीं का है, लेकिन 2017 में मई-जून का है।

prime minister narendra modi on tuesday attacked the congress citing raids by the income tax officia 1554801840

वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि उस समय मेरी चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं थी। हालांकि, उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा नौकरी से बर्खास्त होने के बाद दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान काफी लोग मुझसे मिले थे। मुझसे मिलने आनेवाले लोगों में से कुछ ने कहा कि फौज में तो थोड़ी शराब चलती है…। तेज बहादुर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं अभी तो मुझे रोकने के लिए और क्या-क्या निकाल लेंगे।

वीडियो के वायरल होते ही समाजवादी पार्टी तेज बहादुर के बचाव में उतर आई तो दूसरी तरफ बर्खास्त फौजी तेज बहादुर ने शराब पीने की बात तो स्वीकार की लेकिन पचास करोड़ में पीएम मोदी को जान से मारने के मामले को साजिश करार दिया। तेज बहादुर ने बताया कि ये वीडियो दिल्ली पुलिस के सिपाही पंकज शर्मा ने वायरल किया है और वीडियो भी उन्हीं के घर का है, अब ये इतनी नीचता पर उतर आए हैं, किसी का सहयोग करो वही पीठ में छुरा भोंक रहे हैं। दूसरे मनोहर लाल हैं, जिनके बुरे समय में मैंने मदद की, आज ये हमें ब्लैकमेल करना चाह रहे हैं।

तेज बहादुर ने कहा कि जितने वीडियो बनाना है बना लो हमें किसी का डर नहीं है, क्योंकि हम अपनी जगह सही हैं। तेज बहादुर ने पहले तो कहा कि दो साल पुराना वीडियो है जो उसके ही दगाबाज मित्रों ने चुपके से शूट किया था फिर दावा किया कि यह बीजेपी की आइटी सेल की करतूत है। वीडियो में एडिटिंग की गई है। इसकी शिकायत दर्ज कराने के साथ ही जांच कराएंगे कि ऐसा किसने किया है।

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने वायरल वीडियो पर कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष की ऐसी हिंसक योजनाएं देखकर हम स्तब्ध हैं। गौरतलब है की तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन भरा था। लेकिन, तेज बहादुर को बीएसएफ से बर्खास्तगी क्लाज को लेकर नोटिस दी गई और बाद में नामांकन रद्द हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।