औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर अखिलेश यादव ने कहा- ये हादसा नहीं, हत्या है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर अखिलेश यादव ने कहा- ये हादसा नहीं, हत्या है

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया में भीषण सड़क हादसे में श्रमिकों की मौत की घटना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया में भीषण सड़क हादसे में श्रमिकों की मौत की घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी, मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। 
1589604356 up 49
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएँ, सब कुछ जानकर, सब कुछ देखकर भी,  मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे। इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे।” 

प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और डीसीएम वाहन की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 20  से अधिक मजदूर घायल हो गये। इनमें से 14 गंभीर घायल मजदूरों को सैफई इटावा के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के हैं । 

Covid-19 : ट्रंप ने मोदी को ‘बेस्ट फ्रेंड’ बताते हुए भारत को वेंटिलेटर देने का किया ऐलान, वैक्सीन को लेकर कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।