BJP के सहयोगी रहे ओम प्रकाश राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी भी हो सकते हैं उत्तर प्रदेश के CM पद के दावेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP के सहयोगी रहे ओम प्रकाश राजभर बोले- असदुद्दीन ओवैसी भी हो सकते हैं उत्तर प्रदेश के CM पद के दावेदार

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पूर्व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाए तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से मुकाबले के लिए नया गठबंधन बना है। ओमप्रकाश राजभर और असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 दलों ने इस मोर्चे को खड़ा किया है जिसे नाम दिया गया है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा। 
भाजपा की पूर्व सहयोगी राजभर ने जिले के रसड़ा स्थित अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये तो वह भी यहां के मुख्यमंत्री हो सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश में मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं। उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में भी उनकी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘मुसलमान का बेटा क्यों नहीं मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री बन सकता है? क्या मुसलमान होना गुनाह है ? उन्होंने कहा कि अलगाववाद व पाकिस्तान की बात हमेशा करने वाली महबूबा मुफ्ती से समझौता कर भाजपा ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई। राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि वह चालाक निकले तथा उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश का मतदाता बनकर मुख्यमंत्री बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।