उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो समेत 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम योगी के सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया है। बता दें, सीएम योगी कोरोना से बचाव के उपायों पर हो रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए शनिवार सुबह से ही योगी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की एंटीजेन किट से जांच शुरू की गई।
मुख्यमंत्री योगी का दौरा कई जगहों से गुजरना था, लिहाजा बीएचयू, पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सैंपलिंग की। बीएचयू में हुई सैंपलिंग में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई, मगर पुलिस लाइन में तैनात 6 सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिनमे से एक एनएसजी कमांडो, एक ड्राइवर, तीन पुलिसकर्मी और एक इंस्पेक्टर है। पॉजिटिव आने के बाद सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा दस्ते से अगल कर आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही संपर्क में आए कुछ कर्मचारियों को भी क्वारंटीन किया गया है।
बता दें, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,684 नये मामले सामने आये जबकि 62 और मौतों के साथ शनिवार को मृतकों की संख्या 3,356 हो गयी। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,684 नये प्रकरण सामने आये, वहीं फिलहाल 53,360 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1, 62, 741 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 3,356 पहुंच गया है। प्रदेश में 2, 19, 457 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में सबसे अधिक सात-सात मौतें कानपुर नगर और प्रयागराज में हुईं। वहीं संक्रमण से बरेली में चार, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, हापुड़, अमरोहा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 664 मामले लखनऊ में सूचित हुए। गोरखपुर में 367, प्रयागराज में 306, कानपुर नगर में 300, शाहजहांपुर में 190 मामले सामने आये। बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब तक सबसे अधिक 418 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं। लखनऊ में 338, वाराणसी में 161 और प्रयागराज में 150 मौतें अब तक हो चुकी हैं।