अब रामपुर और मैनपुरी में ताकत झोंकेंगे सियासी दल, दोनों सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब रामपुर और मैनपुरी में ताकत झोंकेंगे सियासी दल, दोनों सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। जिसमें मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर की विधानसभा सीट भी शामिल है। दोनों सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी। मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी जबकि रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है। 
शिवपाल मैनपुरी से लड़ सकते है चुनाव 
वही, ये दोनों सीट सपा की है, जिस वजह से ज्यादा उम्मीद है कि चुनाव में अखिलेश यादव जिसे भी दोनों सीटों पर खड़ा करेंगे वो चुनाव जीत सकता है। कहा जा रहा कि मुलायम के निधन के बाद जो मैनपुरी की सीट खाली हुई है। वहां से मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव खड़े होंगे। वैसे उनसे जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। 
चुनाव आयोग ने बीते दिन किया था तारीखों का ऐलान 
बता दें, गुजरात में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। वहां एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे। कुल मतदान केंद्र की संख्या 51,782 है। राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी।
8 दिसंबर को होगी मतगणना 
इसी के साथ उन्होंने कहा कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्र होंगे जहां एक का लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वागत किया जाएगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के उपलब्ध मतदान कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।
 चुनाव आयुक्त ने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी। विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी। आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं, बुजुर्गों, पीडब्ल्यूडी की पहुंच और समावेश के लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में एक विशेष पर्यवेक्षक तैनात किया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।