वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा जा चुका है, जवाब का है इंतजार : लल्लू कुमार सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा जा चुका है, जवाब का है इंतजार : लल्लू कुमार सिंह

उप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि अनुशासनहीनता के चलते वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा जा चुका

उप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि अनुशासनहीनता के चलते वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा जा चुका है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को पार्टी के 11 वरिष्ठ नेताओं को अनुशासनहीनता के चलते नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू कुमार सिंह द्वारा डेंगू बीमारी पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद पत्रकारों ने वरिष्ठ नेताओं को भेजे गये नोटिस पर सवाल पूछे। इस पर उन्होंने कहा कि अभी उन्हें नोटिस भेजा गया है, जवाब का इंतजार किया जा रहा है। 

मुंबई में शिवसेना ने मारी बाजी, किशोरी पेडनेकर बीएमसी की नई मेयर चुनीं गईं  

जवाब के क्रम में अभी कोई सूचना प्राप्त नही हुई है क्योंकि अभी समय है, समय बीतने के बाद नोटिस का जवाब नही आता है तब देखा जायेगा। उनसे पूछा गया कि इससे पहले कांग्रेस की रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह को भी अनुशासनहीनता का एक नोटिस भेजा गया था, उसका क्या हुआ। इस पर उन्होंने कहा ”विधायक अदिति सिंह को नोटिस भेजा गया था। अब इसका क्या जवाब आया है वह उन्हें मालूम नही है। इस बारे में वह कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा से पता करेंगे तब कोई जानकारी दे पायेंगे।’’ 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू से पूछा गया कि क्या उनके अध्यक्ष पद संभालते ही पार्टी के वरिष्ठ नेता बगावती तेवर अपना रहे है, इस पर उन्होंने इस मामले को टालते हुये कहा कि ”यह प्रेस कांफ्रेस डेंगू को लेकर आयोजित की गयी है ।” पार्टी की ओर से गुरूवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, अनुशासन समिति के सदस्य अजय राय, पूर्व विधायक द्वारा उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर विगत दिनों में अनुशासनहीनता करने पर नोटिस जारी कर चौबीस घण्टे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु जवाब मांगा गया है। 
विज्ञप्ति में कहा गया था कि संतोष सिंह पूर्व सांसद, सिराज मेंहदी पूर्व विधान पार्षद, रामकृष्ण द्विवेदी पूर्व गृहमंत्री, सत्य देव त्रिपाठी पूर्व मंत्री, राजेन्द्र सिंह सोलंकी सदस्य एआईसीसी, भूधर नारायण मिश्र पूर्व विधायक, हाफिज मोहम्मद उमर पूर्व विधायक, विनोद चैधरी पूर्व विधायक, नेक चन्द्र पाण्डेय पूर्व विधायक, स्वयं प्रकाश गोस्वामी पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस, संजीव सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष गोरखपुर को नोटिस जारी किया गया है। 
नेताओं को भेजे नोटिस में कहा गया था कि अनुशासन समिति के संज्ञान में अखबारों के जरिए आया है कि आप अनावश्यक रूप से लगातार यूपीसीसी से जुड़े अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के फैसलों का सार्वजनिक बैठकें कर विरोध करते आए हैं। इसमें कहा गया कि इन बैठकों और मीडिया बयानों से कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है। आप जैसे वरिष्ठ नेताओं से यह उम्मीद नहीं थी। आपका बर्ताव पार्टी की नीतियों और विचारों के खिलाफ है। नोटिस में कहा गया था कि ये बर्ताव अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। आप 24 घंटे में स्पष्ट करें कि आपके खिलाफ क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।