नोएडा सेक्टर-50 में राज्यपाल के घर में दिनदहाड़े लाखों की नकदी और ज्वेलरी ले उड़े चोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा सेक्टर-50 में राज्यपाल के घर में दिनदहाड़े लाखों की नकदी और ज्वेलरी ले उड़े चोर

NULL

नोएडा के सेक्टर 50 में चोरों ने दिनदहाड़े गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली के बंगले में घुसकर हाथ साफ कर दिया। बदमाश लाखों कैश और ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए। सूचना पर एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राज्यपाल के बेटे की तहरीर पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राज्यपाल का सेक्टर-50, डी-6 में घर है। यहां उनकी बेटी रितु कोहली रहती हैं। वह अंबाला के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। वह अंबाला गई हैं। घर की देखरेख धोबी प्यारे लाल करता है।

प्यारेलाल ने पुलिस को बताया कि दोपहर में जब वह लौटा तो घर का ताला टूटा मिला और ग्राउंड फ्लोर तथा फर्स्ट फ्लोर के तीन कमरों में सभी आलमारियां खुली और बिखरी मिलीं। पुलिस को जैसे ही राज्यपाल के घर चोरी की सूचना मिली, पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। SSP समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुला लिया गया। जानकारी के मुताबिक, चोर लाखों की जूलरी और नकदी चुरा ले गए हैं,

हालांकि रितु कोहली के नोएडा पहुंचने के बाद ही ठीक-ठीक पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई है। पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि चोर सारी चीजें नहीं चुरा पाए, क्योंकि कुछ जूलरी घर के अंदर ही मिल गई है। SSP मीडिया के कैमरे से तो बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने फोन पर बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। घर के अंदर कोई सीसीटीवी नहीं लगा है। वहीं घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस चोरों का अंदाजा नहीं लगा पा रही, क्योंकि दिन का मामला होने के चलते कैमरे में काफी लोग दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से इतना पता लगा है कि चोरी से पहले घर की रेकी की गई थी। चोरों ने पहले से पता लगा लिया था कि केयर टेकर दिन में कब-कब नहीं रहता है। पुलिस तकनीकी एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन नोएडा के सेक्टर 50 जैसे पॉश इलाके में दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके के लोग हैरान हैं। एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।

तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच से यह लगता है कि घटना में रेकी की गई व घटना करने वाले को पता था कि केयर टेकर दिन में कब-कब नहीं रहता है। इसके अलावा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा गया था।

 हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।