Noida School Close: ठंड का बढ़ा कहर, कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद Noida School Close: Cold Wreaks Havoc, All Schools Up To Class 8 Closed Till January 14
Girl in a jacket

Noida School Close: ठंड का बढ़ा कहर, कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद

Noida School Close

Noida School Close: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों की कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी यह आदेश राज्य बोर्ड, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा (ICSE) और अन्य द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू है।

  • नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है
  • राहुल पंवार ने कहा, आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए

सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने का निर्देश

sch 2

आदेश के मुताबिक, घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुपालन में गौतमबुद्ध नगर जिले में संचालित सभी बोर्ड, सीबीएसई/आईसीएसई आईबी, यूपी बोर्ड एवं अन्य, से संबंधित विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 8 तक 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। पंवार ने कहा, आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इस बीच, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस अवधि के दौरान नौवीं से 12 कक्षा का समय सुबह 10 बजे से तीन बजे तक रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। गौतम बौद्ध नगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अगले छह दिनों में इसके नौ से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।