नोएडा : वकील की गोली मारकर हत्या, गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने काम का किया बहिष्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा : वकील की गोली मारकर हत्या, गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने काम का किया बहिष्कार

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में रहने वाले वकील निशांत पिलवान (28) की अज्ञात बदमाशों

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में 28 वर्षीय वकील निशांत पिलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे पुलिस आपसी रंजिश का मामला बता रही है। पुलिस के मुताबिक, निशांत का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। फिलहाल मामले की जांच के लिए चार टीम बनाई गई है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में रहने वाले वकील निशांत पिलवान को सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर गोली मार दी। गंभीर हालत में निशांत को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जमीन को लेकर निशांत का था कुछ लोगों से विवाद 
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निशांत का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। 
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि निशांत का अपनी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों से भी कुछ विवाद था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। वहीं, वकील की हत्या पर जनपद गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है।

आपत्तिजनक तस्वीरें को लेकर ब्लैकमेल करता था क्लासमेट, परेशान होकर छात्रा ने किया सुसाइड

बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अदालत परिसर में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित की तथा काम का बहिष्कार किया। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर वकील इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।