मुहर्रम की नहीं मिली छुट्टी, यूपी के स्कूलों में बच्चे देखेंगे PM मोदी का कार्यक्रम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुहर्रम की नहीं मिली छुट्टी, यूपी के स्कूलों में बच्चे देखेंगे PM मोदी का कार्यक्रम

देशभर में जहां मोहर्रम की छुट्टी दी जाती है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी

देशभर में जहां मोहर्रम की छुट्टी दी जाती है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी नहीं हुई बल्कि स्कूली छात्रों को पीएम मोदी का कार्यक्रम दिखाया जाएगा। बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में बताया गया क्यों न 30 जुलाई 2023 को राजधानी दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समाधान कार्यक्रम होने वाला है। जिसे उत्तर प्रदेश के 12वीं तक के स्कूलों में शनिवार की छुट्टी यानी मोहर्रम की छुट्टी रद्द कर दी गई है। बता दे क्यों न 30 जुलाई को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का पीएम मोदी द्वारा के जाने वाले उद्घाटन का लाइव प्रसारण उत्तर प्रदेश के हर विद्यालय में कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 29 जुलाई के दिन आयोजित कार्यक्रम को सभी स्कूलों के शात्रों को लाइफ दिखाया जाएगा। 

 
स्कूलों  में होगी लाइव स्ट्रीमिंग 
योगी सरकार ने उत्तर-प्रदेश के सभी स्कूलों में मुहर्रम की छुट्टी को रद्द कर दिया है। उत्तर-प्रदेश के  महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद के जारी किये गए आदेश में कहा गया है की राजधानी दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम को उत्तर-प्रदेश के सभी विद्यालय में वेबकास्ट के माध्यम के से लाइव स्ट्रीमिंग कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने इस पत्र के ज़रिये इस कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर शामिल होने वाले सभी लोगों की जानकारिउ भी शाम तक शिक्षा मंत्रालय को  कही गयी है। 

14,500 से भी अधिक पीएम श्री स्कूलों की होगी  स्थापना 
महानिदेशक शिक्षा  कहा गया है की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरे वर्षगांठ में पीएम श्री योजना के तहत धन की पहली क़िस्त भी जारीकी जायेगी।  इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य  सरकार के स्थानीय विद्यालयों को मजबूत करने के लिए 14,500 से भी अधिक पीएम श्री स्कूलों स्थापना की जायेगी।   तहत स्कूईली छात्रों को  पोषित किया जायेगा की वे  प्रोडक्टिव और कॉन्ट्रीब्यूट नागरिक की तरह बन सकें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।