नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से नाइजीरिया भेजी जा रही लाखों की दवाइयों के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से नाइजीरिया भेजी जा रही लाखों की दवाइयों के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर के औषधि विभाग और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने एक नाइजीरियाई युवक

गौतमबुद्ध नगर के औषधि विभाग और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा 2 कोतवाली पुलिस ने एक नाइजीरियाई युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दवाइयों की एक बड़ी खेप बरामद की है। इन दवाइयां को यह युवक नाइजीरिया लेकर जा रहा था। इसके पास से इन दवाइयां का आठ लाख रुपए का बिल बरामद हुआ है। बिल युवक के नाम पर ही है जबकि ये बिल किसी संस्था या कंपनी के नाम पर होना चाहिए था। 

दवाई की मार्केट वैल्यू करीब 15 से 20 लाख

दवाई की मार्केट वैल्यू करीब 15 से 20 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई मंगलवार रात को हुई। औषधि विभाग के निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात विभाग की टीम ने पुलिस के साथ सेक्टर बीटा टू से एक नाइजीरिया युवक को पकड़ा। तलाशी में युवक के पास से दवाइयों से भरे चार बाग मिले जिसमें एंटी कैंसर खून बनाने के अलावा कुल 20 दवाइयां थी। 
दवाइयों का बिल किसी फॉर्म के नाम पर होना चाहिए
युवक दवाइयां को नाइजीरिया लेकर जा रहा था। रात में उसकी दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट थी। उन्होंने बताया कि दवाइयों को विदेश ले जाने के मानक पूरे नहीं किए गए थे। दवाइयों का बिल किसी फॉर्म के नाम पर होना चाहिए, लेकिन दवाइयां का बिल युवक के नाम पर था। पूछताछ में नाइजीरिया युवक ने बताया कि वहां लोगों के लिए वह दवाइयां लेकर जा रहा है। दवाइयां को जांच के लिए लैब में भी भेजा गया है। कुछ दवाइयां ऐसी थी जो दो से आठ डिग्री के बीच में होनी चाहिए और उनके साथ की पैक लगा होना चाहिए लेकिन वह भी नहीं लगा हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।