उत्तर प्रदेश की सियासत के धुरंधर मुलायम सिंह यादव ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। आज सैफई में 82 वर्षीय नेता पंचतत्व में विलीन हो गए। मुलायम परिवार के आवास से करीब 500 मीटर दूर मेला ग्राउंड में बेटे अखिलेश ने पिता को मुखग्नि दी। मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में नेताओं और आम जनता का हुजूम उमड़ा।
कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में पहुंचे
बता दे कि सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक है, कि एक दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची हुई है। वहां पर संसद से लेकर कई विधायक और कई बड़े नेता मौजूद है।यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी लाइन में लगकर ही मंच पर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन पर उमड़ी भीड़
लोगों ने अपने नेताजी को आखिरी बार देखने की ऐसी लालसा थी कि पंडाल में लगे खंबे पर चढ़ गए। वहीं से फोटो खींचने लगे और वीडियो बनाते रहे। भीड़ बढ़ने से अफरा-तफरी और उमस की वजह से पंडाल के अंदर तीन-चार लोग बेहोश हो गए। उसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पातल भेजा गया। यह सब देख कमिश्नर डॉ. राजशेखर के आग्रह पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने माइक संभाल कर लोगों से अपील की,लेकिन कुछ भी करने से भीड़ अपने नेताजी के दर्शन करने से रुक ही नहीं रही थी।