महाकुंभ 2025 की तैयारियां हुई तेज, NDRF ने किया मॉक ड्रिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाकुंभ 2025 की तैयारियां हुई तेज, NDRF ने किया मॉक ड्रिल

रासायनिक, जैविक या रेडियोलॉजिकल परमाणु स्थिति से निपटने के लिए NDRF तैयार है

महाकुंभ 2025 मेला में करोड़ो भक्तों के आने की उम्मीद है, सभी लोगों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक टीम ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए अरैल घाट पर मॉक ड्रिल की। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (DIG) एमके शर्मा ने कहा कि एनडीआरएफ भव्य आगामी आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है और उनका उद्देश्य भक्तों और शरणार्थियों को यह विश्वास दिलाना है कि एनडीआरएफ जैसी एजेंसियां ​​उनकी सेवा में हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। एनडीआरएफ की टीम आयोजन के दौरान सामने आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कर रही है और उनकी टीम किसी भी रासायनिक, जैविक या रेडियोलॉजिकल परमाणु आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

WhatsApp Image 2025 01 04 at 4.03.25 PM 1 1

NDRF पूरी तरह तैयार

कुंभ के लिए एनडीआरएफ पूरी तरह से तैयार है। श्रद्धालुओं को हम कैसे सुरक्षित माहौल दे सकते हैं? इसके मद्देनजर सभी तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हैं। अगर रासायनिक, जैविक और रेडियोलॉजिकल परमाणु आपातकाल से जुड़ी कोई चुनौती आती है, तो हम उससे निपटने में सक्षम हैं। हमारा ट्रेन दस्ता पूरे साजो-सामान के साथ यहां तैनात है। हमारे पास विशेष गोताखोर, कुशल तैराक और स्पीड बोट हैं और हम दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। हमारे पास अंडरवाटर टॉर्च हैं। हमारा उद्देश्य बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और शरणार्थियों को यह विश्वास दिलाना है कि एनडीआरएफ जैसी एजेंसियां ​​आपकी सेवा के लिए हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।

9 लोगों को बचा चुका है NDRF
इससे पहले सोमवार को एनडीआरएफ ने यहां गंगा नदी में डूब रहे नौ लोगों के एक परिवार को बचाया था। पानी की तेज लहरों के कारण उनकी नाव अनियंत्रित रूप से बह रही थी, जिसके बाद परिवार मदद के लिए पुकारता हुआ दिखाई दिया और जब एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने इस पुकार को देखा तो उन्होंने तुरंत टीम को उन्हें बचाने का निर्देश दिया। एनडीआरएफ के डीआईजी संयोग से कुंभ मेला 2025 के लिए नदी के अरैल घाट पर टीमों की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे थे। एनडीआरएफ के अनुसार, जब वास्तविक आपात स्थिति हुई, तब जल आपातकाल के लिए पहले से ही एक मॉक ड्रिल चल रही थी। बल द्वारा बचाव अभियान की दक्षता को दर्शाते हुए, परिवार के सभी नौ सदस्यों को बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।