UP : जालौन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पब्लिक टॉयलेट पर लिखे गए मुगल शासकों के नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

UP : जालौन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पब्लिक टॉयलेट पर लिखे गए मुगल शासकों के नाम

उत्तर प्रदेश के जालौन से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां अराजक तत्वों ने जिले

उत्तर प्रदेश के जालौन से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां अराजक तत्वों ने जिले में बने अलग-अलग पब्लिक टॉयलेट पर सात मुगल शासकों के नाम लिख दिए। जानकारी के मुताबिक, इस घटना को रविवार को अंजाम दिया गया। पब्लिक टॉयलेट की तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोशल मीडिया पर मुगल शासक का नाम लिखे टॉयलेट की तस्वीर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी। अराजक तत्वों ने किसी टॉयलेट का नाम औरंगजेब टॉयलेट रख दिया तो किसी टॉयलेट का नाम मुहम्मद गजनबी टॉयलेट रख दिया।
1653381908 akbar
वहीं कई टॉयलेट के बाहर हुमायूं, अकबर, खिलजी आदि के नाम लिखे गए हैं। जानकारी मिलने के बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और उरई कोतवाल को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है।
1653381937 aurangjeb
उन्होंने कहा कि जिले का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, जो भी जनपद का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।