यूपी के बुलंदशहर स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्र से कर रहे थे सरकारी नौकरी,आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के बुलंदशहर स्कूलों में फर्जी प्रमाण पत्र से कर रहे थे सरकारी नौकरी,आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

यूपी के बुलंदशहर में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर आठ साल से नौकरी कर रहे पांच टीचरों को

यूपी के बुलंदशहर में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर आठ साल से नौकरी कर रहे पांच टीचरों को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त फर्जी पाए गए टीचर पिछले 8 साल से प्राथमिक स्कूलों में नौकरी कर वेतन प्राप्त कर रहे थे। बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने रविवार में बताया कि एसटीएफ से बुलंदशहर जनपद के अलग-अलग स्कूलों में सेवारत 5 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की सूचना मिली थी। यह शिक्षक मीना देवी, पूनम कुमारी, अनीता, साधना और एक अन्य महिला के नाम पर बनाए गए बीटीसी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे थे।
1677399358 ytjg
जानें फर्जी प्रमाण पत्र का कब हुआ खुलासा 
यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से मामले की सत्यापन रिपोर्ट मंगाई गई थी, उसमें भी बीटीसी की अंकतालिका में अभ्यर्थियों के नाम महिलाओं के अंकित थे और इन प्रमाणपत्रों पर पुरुष शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षकों ने जालसाजी कर प्रमाण पत्रों में नाम बदलकर वर्ष 2014 में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर ली थी।
आरोपियों से डेढ़ करोड़ रुपए का वेतन जाएगा वसूला
बीएसए ने बताया कि फर्जी शिक्षक नियुक्ति प्रकरण में अंतिम सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दानपुर विकास खण्ड में तैनात शिक्षक विनय कुमार और योगेश कुमार, अनूपशहर विकास खण्ड में तैनात सहायक अध्यापक विकेश चंद, सिकंदराबाद विकास खण्ड में तैनात सहायक अध्यापक अरुण कुमार, व पहासू विकास खण्ड में तैनात विकास कुमार को बर्खास्त किया गया है, बर्खास्त शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाए गए। बीएसए ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने के बाद एफआईआर कराई जा रही है। आरोपी शिक्षकों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की वेतन रिकवरी भी की जाएगी।
1677399407 jgyki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।