मुजफ्फरनगर साध्वी हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन व्यक्ति गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरनगर साध्वी हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबा बख्तरनाथ, मंजीत और उमेश मदन शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया जबकि

उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में साध्वी सुनीता नाथ की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को भोपा इलाके में भोकरहेडी के जंगल में एक युवती का शव मिला था। उसकी पहचान साध्वी सुनीता नाथ निवासी खामपुर छपार के रूप में की गई थी। उन्होंने बताया कि शव के पास लावारिस कार भी बरामद की गई थी। जांच में पता चला कि साध्वी सुनीता नाथ का भोपा क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर में स्थित आश्रम के स्वामी महंत शंकरदास के साथ आश्रम को लेकर मुकदमा चल रहा था। 
उन्होंने बताया कि महंत शंकरदास के पास दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित गोरखनाथ मंदिर के पुजारी बाबा बख्तरनाथ उर्फ अवधेश शर्मा और बडौत के गोराना निवासी मनोज शर्मा का आना जाना था। मनोज का संपर्क मृतका सुनीता नाथ के साथ भी था। उन्होंने ने बताया कि 20 नवम्बर की रात्रि शंकरदास के कहने पर बाबा बख्तरनाथ, मनोज हरिद्वार के खामपुर स्थित जटाशंकर मंदिर के पुजारी महेंद्र, भौराखुर्द निवासी उमेश मदनशास्त्री, शुक्रताल के शिवधाम कालोनी निवासी मंजीत ने साध्वी सुनीता नाथ के कमरे में उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी और शव को भोकरहेडी के जंगल में फेंक दिया था। 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबा बख्तरनाथ, मंजीत और उमेश मदन शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया जबकि महंत शंकरदास, मनोज तथा महेंद, अभी फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।