नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें : अखिलेश यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में मतदाताओं से राज्य में एक नयी शुरुआत के लिये मतदान अवश्य करने की अपील की है।
अखिलेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें। जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।
1646625975 screenshot 1
गौरतलब है कि राज्य के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। इस चरण के चुनाव में 51 सीटों पर सायं छह बजे तक मतदान होगा। वहीं, 03 सीटों, चंदौली जिले की चकिया (सु) तथा सोनभद, जिले की राबर्टसगंज एवं दुद्धी (सु) सीट पर सायं चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता 75 महिला प्रत्याशियों सहित 613 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।