मुरादाबाद में एकतरफा प्यार की वजह से 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने चाकू से वार कर उसे मक्का के खेत में छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसने अपनी गुस्से की वजह से हत्या करने की बात कबूल की। घटना मैनाठेर थाना क्षेत्र के मिलक मैनाठेर गांव की है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एकतरफा प्यार में एक युवक ने 20 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवती का शव गांव के बाहर मक्का के खेत में बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूलते हुए कहा कि उसे शक था कि लड़की किसी और से बात करती है, इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया। यह घटना मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के मिलक मैनाठेर गांव की है। मृतका सायरा (20), आले हसन की बेटी थी। शनिवार शाम सायरा ने घरवालों से कहा कि वह बकरियों का चारा लेने जा रही है, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने समाज में बदनामी के डर से पुलिस को सूचित नहीं किया और खुद ही तलाश शुरू कर दी।
मक्का के खेत में मिला शव, एसएसपी मौके पर पहुंचे
रविवार को गांव के पास मक्का के खेत में सायरा की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एसएसपी ने तत्काल जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने सबूत जुटाए।
आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, पहले भी देता था धमकियां
सायरा की मां सफीना ने पुलिस को बताया कि गांव का रहने वाला रफी नाम का युवक उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह सायरा पर जबरदस्ती प्रेम संबंध बनाने का दबाव बनाता था, लेकिन सायरा ने इंकार कर दिया। सफीना के अनुसार, इंकार करने पर रफी ने सायरा को धमकी भी दी थी।
Gurugram Police station में महिला वकील के साथ गलत काम, Delhi में Zero FIR दर्ज
पुलिस जांच जारी, आरोपित को भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही, फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर केस को मज़बूत बनाया जा रहा है।